लोग कहते है मुझसे साजन, कैसा है तेरा करवे का त्यौहार !!
मेरी रूह में समाई मेरे यार की ख़ुश्बू है !
किससे माँगू मैं पिया की लंबी उम्र की दुआ
जब खुद खुदा ही मेरे रूबरू है !!
इस करवे पे मेरे ख़ुदा मुझे दुआ दे :
मुझे बनना तेरी हूर नहीं हुनर है
लाल नहीं, ओढ़ी धानी चुनर है !
रंग में तेरे रंग के बनना तेरा ग़रूर है
फिर एक दिन क्या हर दिन मेरा करवा
जो मैं नहीं बस तेरा ही छाया सरूर है !!
फिर भी 365 दिन में एक दिन का व्रत
माफ़ करना साबजी, हुआ मुझसे ये कसूर है !!!
सुंदर !
ReplyDeleteपूरा जीवन ही एक वृत होता है नारी का जीवन ...
ReplyDeleteअच्छी रचना ...